छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

महापौर ढेबर ने पेश किया 1901 करोड़ का बजट; क्लीन कोरिडोर समेत कई घोषणाएं

रायपुर  । महापौर एजाज ढेबर ने आज बुधवार को रायपुर नगर निगम का बजट पेश किया। बजट में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 1901 करोड़ का बजट पेश किया गया है। यह साढ़े 57 लाख रुपये से ज्यादा फायदे का बजट है। इस बजट में सभी वर्गों को फोकस किया गया है। रायपुर में वर्ल्ड स्किल सेंटर तैयार किया जाएगा इसके साथ ही कला एवं संस्कृति केंद्र की स्थापना की जाएगी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी मिनी स्टेडियम निर्माण किया जाएगा वेंडिंग जोन तैयार किया जाएगा स्टार्टअप स्टूडियो और को वर्किंग सेंटर भी बनाया जाएगा।

रायपुर बजट में की गई घोषणाएं

रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 10.5 करोड रुपए की लागत से शब्द स्किल सेंटर तैयार किया जाएगा इसके अंतर्गत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इसके साथ ही रोजगार मूलक कार्यक्रमों से उन्हें जोड़ा जाएगा युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार रोजगार के अवसर दिया जाएगा।

रायपुर के महादेव घाट क्षेत्र को विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है इसके अंतर्गत इस स्थल में आगंतुकों के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और सौंदर्यीकरण कर इस स्थल को विकसित किया जाएगा इसके लिए 5 करोड रुपए की राशि निर्धारित की गई है।

राजधानी रायपुर में कला एवं सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जाएगी इसके लिए 5 करोड रुपए की प्रावधान किया गया है इसके अंतर्गत परंपरागत कला संगीत के प्रशिक्षकों की अगुवाई में नवोदित कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। और रिकॉर्डिंग स्क्रिप्टिंग प्रोडक्शन संबंधित प्रशिक्षण कार्य के लिए जगह दिया जाएगा।

आगामी वित्तीय वर्ष में 6 करोड़ की लागत से 3 मिनी स्टेडियम निर्माण की योजना है इसके निर्माण से छोटे मध्य आयोजनों के लिए सभी आयु वर्ग को उपयुक्त स्थल प्राप्त होगा और रचनात्मक गतिविधियों से नई प्रतिभाएं आगे आएंगे।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आगमन को भव्य आत्मक पहचान देने के लिए आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे यह सा जगह में बनाया जाएगा इसके लिए चार करोड रुपए प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही आवागमन को सुबह व्यवस्थित करने और लघु पाठ विक्रेताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए नगर निगम क्षेत्र में 10 वेंडिंग जोन तैयार किए जाएंगे।

स्थानीय युवाओं को स्वराज से जोड़ने व स्टार्टअप और सहकारिता से जोड़ने 5 करोड़ की लागत से स्टार्टअप स्टूडियो और को वर्किंग सेंटर निर्माण किया जाएगा इस स्थल पर स्थानीय युवाओं अपने विचार आपस में साझा करेंगे और अपने करियर से जुड़ी भावी रणनीतियों पर परिश्रम कर रोजगार के नए संसाधनों की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

रायपुर शहर के भीतर 8 करोड रुपए की लागत से स्मार्ट स्ट्रीट तैयार किए जाएंगे जिसमें विशिष्ट रंगों की एकरूपता भूमिगत केबल चौड़ी सड़के धन की नालियां की व्यवस्था के साथ वेंडिंग पॉइंट विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही 10 करोड रुपए की लागत से उद्यानों के मरम्मत  संधारण इत्यादि का कार्य किया जाएगा रायपुर में 10 करोड़ की लागत से मल्टी एक्टिविटी सेंटर सा कन्वेंशन सेंटर तैयार किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker