रात 2 बजे रायपुर ASP ने पुलिसकर्मियों को दी सतर्कता से ड्यूटी करने की हिदायत
रायपुर । शनिवार की रात्रि गस्त में कर्तव्यस्थ राजपत्रित अधिकारियों समेत 115 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले द्वारा ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। नाइट गस्त में तैनात सभी अधिकारियों, पेट्रोलिंग पार्टी, पॉइंट ड्यूटी स्टॉफ, चेक गस्त अधिकारियों, डायल 112/ERVs को पूरी सतर्कता से ड्यूटी करने की हिदायत दी गयी। रात्रि गस्त के दौरान रात्रि में अनावश्यक घूमने फिरने वाले लोगों, संदिग्ध गतिविधियों में सम्मिलित व्यक्तियों को चेक करने एवं रात्रि में तेज रफ्तार में कार व बाइक दौड़ाकर रोड रेज करने वालों पर विशेष चेकिंग पॉइंट लगाकर चेक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि के दौरान सभी पेट्रोलिंग पार्टी और गस्त पॉइंट को अपने क्षेत्र के बैंक,एटीएम,सराफा दुकान और हाई वैल्यू टारगेट शॉप्स इत्यादि को लगातार चेक करने कहा गया। रात्रि के दौरान एक्टिव गुंडा बदमाश,निगरानी बदमाश तथा आपराधिक तत्वों को भी चेक करने निर्देशित किया गया।