छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
रायपुर के भाठागांव स्थित दो दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों के सामान खाक
रायपुर । राजधानी रायपुर में मोबाइल दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग एक दुकान से दूसरे दुकान तक पहुंच गई। इससे दोनों दुकानों में आग लग गई। दुकानों में रखे लाखों से सामान जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पाया गया। पूरा मामला भांठागांव क्षेत्र का है, जहां मोबाइल और मेडिकल दुकान में आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग लगने की वजह सामने नहीं आया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।