छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

रिसाली की पार्षद ईश्वरी साहू की MIC सदस्यता समाप्त, महतारी वंदन फार्म के लिए थे पैसे

भिलाई । महतारी वंदन योजना के फार्म में साइन करने के लिए पैसों की मांग करने वाली रिसाली नगर निगम की पार्षद ईश्वरी साहू महापौर शशि सिन्हा ने बड़ा एक्शन लिया है। महापौर ने उनकी एमआइसी सदस्यता समाप्त कर दी है। साथ ही उन्हें महिला बाल विकास व आजीविका मिशन प्रभारी पद से हटा दिया है। ईश्वरी साहू वार्ड 15 मौहरी मरोदा से पार्षद चुनाव जीती थीं।

दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्षद ईश्वरी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वह महतारी वंदन योजना के लिए संलग्न किए गए विवाह प्रमाण पत्र पर साइन करने के लिए पैसे लेती हुई दिख रही थी। साथ ही कह रही थी कि सुबह से शाम तक फॉर्म भरवाने विवाह व जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए मेहनत करती हूं। 20-20 रुपये ले रही हूं तो क्या गलत कर रही हूं। इसकी शिकायत भाजपा पार्षदों ने अधिकारियों से की थी। कार्रवाई की मांग के बीच महापौर ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए रविवार देर शाम ईश्वरी साहू की एमआईसी सदस्यता समाप्त करने का आदेश जारी किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker