विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने बस्तर में डीएमएफ फंड को लेकर पूछा सवाल, वित्त मंत्री ने दिया जवाब
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 11वें दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने बस्तर में डीएमएफ फंड पर प्राप्त राशि और निर्माण का प्रश्न उठाया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जगह वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जवाब दिया। मंत्री चौधरी ने कहा, कौन से काम निरस्त हुए हैं। मैं कल जवाब दे दूंगा।
नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा, शासी परिषद की बैठक बुला रहे हैं तो क्या सब काम निरस्त करेंगे क्या? ओपी चौधरी ने कहा, ऐसा कोई मामला नहीं है कि बैठक केवल निरस्त करने के लिए हो रही है। डा. चरण दास महंत ने कहा, अभी कलेक्टर अध्यक्ष हैं तो उनके विरुद्ध कहां शिकायत करें। मंत्री चौधरी ने कहा, कलेक्टर अकेले निर्णय नहीं लेते हैं। आप चाहें तो मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री से शिकायत कर सकते हैं। विधायक, कलेक्टर की राशि नहीं होती। यहां सामूहिक रूप से निर्णय हुआ है।
महंत ने कहा, सांसद व विधायक का कितना काम डीएमएफ से होगा बताएं। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, आप पत्नी की चिंता कर रहे हैं?
चौधरी: अभी ऐसी गाइड लाइन नहीं है। कांग्रेस विधायक चतुरी नंद ने राइस मिलों द्वारा धान का उठाव को लेकर सवाल किया। चातुरी नंद ने कहा कि दूसरे राज्यों से धान लाकर खेल चल रहा है।
क्या एफसीआई ने चावल निरस्त किया। किसान से कनकी मिलाकर चावल लिया जा रहा है। भौतिक सत्यापन कराएंगे?
मंत्री दयालदास बघेल ने कहा, मैं भौतिक सत्यापन करा लूंगा। कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंस ने अवैध रेत खदान का मामला उठाया।