संत गोबिंदराम शदाणी कन्या महाविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर । संत गोबिंदराम शदाणी शासकीय कन्या महाविद्यालय का संस्कृति कार्यक्रम एवम नामकरण समारोह का आयोजन रखा गया था. जिसमे मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा मेरा सौभाग्य है में संत गोबिंदराम महाविद्यालय के आयोजन में शामिल हुआ हु और साथ में जल्द कॉलेज में स्मार्ट क्लास और दस नए क्लास रूम का निर्माण करवाया जाएगा। जल्द कॉलेज ए प्लस बने और मेट्रो सिटी के जैसा स्वरूप ले शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल ने कहा हमे भारतीय होने पर गर्व है. रायपुर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बड़ रहा है हमारी कामना है संत गोबिंदराम कन्या महाविद्यालय जल्द से जल्द प्रदेश का सबसे अव्वल कॉलेज बने महाविद्यलय के प्राचार्य डॉ अमिताभ बैनर्जी ने वार्षिक प्रतिवेदन में बताया की महाविधालय की अनेक विद्यार्थी ने प्रवणिय सूची में स्थान प्राप्त किया है यह महाविद्यालय ने की बी प्लस नेक ग्रेडिंग तरक्की कर रहा है छात्राए शिक्षा के साथ एनसीसी में अभी अपना अलग स्थान बनाए है महाविद्यालय की संस्कृति प्रभारी ने बताया छात्राए जो रविशंकर यूनिवर्सिटी में प्रवीय सूची में स्थान प्राप्त करने वालो को प्रमाण पत्र एवम मेडल दिए गए एवम संस्कृति प्रतियोगिता में पुरुस्कार वितरित किए गए आयोजन में विशेष अतिथि उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा जो विकास मेरे से होगा में इस कॉलेज में करूंगा सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने संत गोबिंदराम कन्या महाविद्यालय के लिए उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवम संत युधिष्ठिर लाल जी का आभार जताया आज के आयोजन में उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,शदाणी दरबार तीर्थ संत युधिष्ठिर लाल,उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, प्राचार्य अमिताभ बैनर्जी, संस्कृति प्रभारी संध्या वर्मा, सिंधी काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, उदय शदाणी, चेतन तारवानी, डॉ भीष्म शदाणी,सतीश छूगानी, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती उषा अग्रवाल, डॉ रंजना तिवारी, डॉ शीला दुबे, डॉ प्रीति पांडे, डॉ मीना पाठक, डॉ सीरिल डेनियल, डॉ सुषमा तिवारी, डॉ कल्पना झा, डॉ प्रभा वर्मा, डॉ रवि शर्मा उपस्थित थे.