सतनामी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का विकास बोहरा ने किया स्वागत
नगर सिहावा /दीपेश निषाद
नगर पंचायत नगरी के राजा बाड़ा दंतेश्वरी मंदिर से गुरु घासीदास बाबा की जयंती के उपलक्ष में सतनामी सेना क्षेत्र नगरी सिहावा के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में जय सतनाम का जय घोष गुंज रहा था मानव मानव एक समान का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर समाज ने सतनाम शोभायात्रा निकाली जिनका स्वागत नगर के बजरंग चौक में सांसद प्रतिनिधि विकास बोहरा वरिष्ठ भाजपाई कमल डागा भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रूपेंद्र साहू शहर अध्यक्ष राजा पवार ने गुरु घासीदास बाबा के तेल चित्र पर माथा टेका और समाज अध्यक्षविष्णु टण्डन हीराउ राम कोसरे घनानंद सोनवानी नंदलाल कश्यप तेज प्रकाश
भगत जी रुप बसंत मिर्ची रामजी योगेन्द्र भट्ट मनोहर अरुण,बंजारे ,सुरेश लहरेलखन मल्होत्रा राम मल्होत्रा दुर्गेश महेश्वरी बीरेंद्र मल्होत्रा अन्य समाज जनों को श्रीफल व तिलक लगाकर स्वागत किया वह समाज जनों को गुरु घासीदास बाबा जयंती महोत्सव की बधाई दी