छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सिंहदेव नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव:रायपुर में कहा- उस स्थिति में नहीं कि चुनाव लड़ सकूं

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिंहदेव ने चुनाव नहीं लड़ने के पीछे पारिवारिक सदस्य की सेहत का हवाला दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं उस स्थिति में ही नहीं हूं कि चुनाव लड़ सकूं।

टीएस सिंहदेव ने कहा कि, अभी मीटिंग भी हुई थी, वहां बात भी आई थी। कई लोग कह रहे हैं कि आप सरगुजा से लड़ेंगे क्या? तो सरगुजा तो पहले से ही आरक्षित सीट है। कई सीट जैसे कि कोरबा और बिलासपुर को लेकर चर्चाएं हो रही थीं।

लोकसभा चुनाव को लेकर सिंहदेव ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति आधी से ज्यादा सीटों पर अच्छी है। हम चाहेंगे कि कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीट जीते। प्रयास हमारा रहेगा कि हम सभी सीट जीतें। बस्तर-कोरबा पहले से ही कांग्रेस के पास है। कांकेर में पिछली बार 5000 वोट से हारे थे।

अगर राजनांदगांव की बात करें तो वहां पर 8 में से 5 विधानसभा सीट कांग्रेस के पास है। जांजगीर-चंपा की बात करें तो वहां की सभी आठ विधानसभा सीटें कांग्रेस ने जीती हैं। महासमुंद में भी संभावना है , कांग्रेस की कई जगह है जहां टक्कर की स्थिति है

अब तक 200 से ज्यादा आवेदन

प्रदेश कांग्रेस के पास अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से करीब 160 से ज्यादा दावेदारों के आवेदन मिले हैं। फिलहाल इन आवेदनों को अभी सूचीबद्ध करने का सिलसिला जारी है। सूची तैयार होने के बाद एक बार फिर चुनाव समिति की बैठक में इसे पार्टी नेताओं के सामने रखा जाएगा।

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में हुई बैठक में जरूर बड़े नेताओं को मैदान में उतारे जाने की संभावनाओं पर विचार किया गया था। इधर, संगठन को अलग-अलग सीटों से जो आवेदन मिले हैं, उनमें ज्यादातर नए और युवा चेहरे शामिल हैं।

किसी बड़े नेता का नहीं आया आवेदन

कांग्रेस की बैठकों में लगातार ये चर्चा हुई कि कुछ सीटें छोड़ दी जाएं जहां से पूर्व मंत्रियों को चुनाव लड़ाया जाए। बावजूद इसके अब तक केवल युवा और नए चेहरों ने ही आवेदन किया है। किसी भी पूर्व मंत्री ने अब तक आवेदन नहीं किया है।

चुनाव समिति में जिन बड़े नेता को लेकर चर्चा हुई थी, उनमें से भी किसी का औपचारिक आवेदन तक नहीं आया है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जरूर नए और युवा चेहरों को मौका देने की बातें कही है, लेकिन अब तक कोई विचार नहीं हुआ है।

कोरबा, बस्तर से मौजूदा सांसदों को मिल सकता है टिकट

कांग्रेस में अभी कोरबा और बस्तर में मौजूदा सांसदों को फिर से मैदान में उतारे जाने की संभावना है। इनमें कोरबा से ज्योत्सना महंत और बस्तर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सांसद हैं। वहीं कांकेर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के भी नाम की चर्चा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker