बीजापुर – छत्तीसगढ़ राज्य स्टेट वॉलीवाल एसोसिएशन की वार्षिक कार्यकारणी का भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह जी, छत्तीसगढ़ ओलपिंक संघ के पर्यवेक्षक प्रशांत रघुवंशी जी व खेल व युवा कल्याण विभाग के पर्यवेक्षक प्रवेश जोशी जी के उपस्थिति व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। दरअसल आज रायपुर स्थित ट्रीटोन होटल में छत्तीसगढ़ वॉलीवाल एसोसिएशन का गठन किया गया है। इस एसोसिएशन का अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा जी को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया है। यह कार्यकारणी समय लगभग चार वर्षों का होता है। इस कार्यकारणी में बारह लोगों की सदस्यता होती हैं, जिसमें अध्यक्ष से लेकर कार्यकारणी सदस्य होते हैं।
——पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा
खेल हमारी जीवन का गुणवत्ता बढ़ती है.
खेलने से हमारी रचनात्मक सोच शक्ति बढ़ती है.
खेल देशों को एकजुट करते हैं,और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं.
खेल आयोजन दुनिया भर में शांति और एकता का संदेश फैलाते हैं.खेलने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है. खेलने से मांसपेशियां मज़बूत होती हैं, रक्त प्रवाह तेज़ होता है, पाचन शक्ति बढ़ती है, और त्वचा स्वस्थ रहती है.
मैं पूरी एसोसिएशन की टीम और पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ। और ख़ास कर आये हुए कुस्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह जी,खेल युवा कल्याण विभाग के पर्यवेक्षक प्रवेश जोशी जी व ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक प्रशांत रघुवंशी जी को जो मुझे इस नए एसोसिएशन में नए दायित्व प्रदान किये और भरोसा जताया हैं।
छत्तीसगढ़ स्टेट वॉलीवाल एसोसिएशन के 12 लोगों की दिया गया नया दायित्व।
अध्यक्ष- महेश गागड़ा जी,पूर्व मंत्री छ.ग.शासन।
उपाध्यक्ष-सतेंद्र पाण्डे,मो.अकरम खान,रूबी गरचा,अजय गोयल,दिवेश निषाद,विजय चन्द्रवंशी,निर्मल सिंह,रेखा पदम्
सचिव-हेम प्रकाश नायक,हरमेश चावड़ा,दिनेश सिंह।
संयुक्त सचिव- नितिन पांडेय जी,ममता गुप्ता दीपक प्रधान,सुभाष कादर जी बने हैं।