10 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
सरायपाली। जिले के थाना क्षेत्र सरायपाली का मामला है जहां शनिवार को टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुये थे कि मुखबिर के जरिये सूचना मिला कि जलपुर मोड़ बोडेसरा के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप में डिब्बें में हाथ भट्ठी महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है।
टीम मुखबीर सूचना पर मौके पर पहुचा तो संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
उनसे नाम पता पूछने पर जनकराम साव पिता दुर्योधन साव उम्र 41 वर्ष सा0 बोडेसरा थाना सरायपाली होना बताया तथा पास में रखे डिब्बे को चेक करने पर महुआ शराब का स्मैल आया, तो आरोपी द्वारा बताया कि हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब को बिक्री करने हेतु रखा है।
जिसपर आरोपी को अवैध शराब रखने पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो प्लास्टिक डिब्बे प्रत्येक में 5-5 लीटर कुल 10 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 2000 रूपयें को जप्त कर थाना सरायपाली में विधिवत् अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।