छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

10 IAS अफसरों का तबादला, रवि मित्तल को सीएम सचिवालय में बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर। राज्य शासन ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 अधिकारियों के प्रभार में अहम बदलाव करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कुछ अधिकारियों को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं, तो कुछ को पुराने दायित्वों से मुक्त किया गया है। इस फेरबदल की सूची में कई सीनियर और महत्वपूर्ण पदों पर तैनात अधिकारी शामिल हैं।
रवि मित्तल को सीएम सचिवालय में बड़ी जिम्मेदारी
जनसंपर्क आयुक्त के रूप में कार्यरत IAS रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें अस्थायी रूप से संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही वे जनसंपर्क आयुक्त एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ‘संवाद’ का कार्य भी पहले की तरह संभालते रहेंगे।

IAS रितेश कुमार अग्रवाल, जो अब तक संचालक कोष एवं लेखा तथा अतिरिक्त प्रभार में संचालक पेंशन, पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं का कार्य देख रहे थे, को अब छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (CGMSC) रायपुर का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर IAS पद्मिनी भोई साहू को संचालक कोष एवं लेखा का पदभार सौंपा गया है। इसके साथ ही उन्हें संचालक पेंशन एवं पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
रीना कंगाले को मिला राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार
IAS रीना बाबा साहेब कंगाले, वर्तमान में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव हैं। अब उन्हें अतिरिक्त रूप से सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग, पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त और आयुक्त, भू-अभिलेख का भी कार्य सौंपा गया है।
अविनाश चंपावत को मिली नई जिम्मेदारी
राजस्व, पुनर्वास, सामान्य प्रशासन और जन शिकायत निवारण विभाग में सचिव रहे IAS अविनाश चंपावत को अब स्थायी रूप से सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। उन्हें सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
CHiPS CEO प्रभात मलिक के दायित्वों में कटौती
IAS प्रभात मलिक, जो वर्तमान में CEO CHiPS के साथ-साथ कई अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, को अब सुशासन एवं अभिसरण विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। अन्य जिम्मेदारियां पूर्ववत रहेंगी।
जयश्री जैन और अश्वनी देवांगन का आपसी अदला-बदली
IAS जयश्री जैन, जो राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की जिम्मेदारी निभा रही थीं, को अब उप सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बनाया गया है। उनके स्थान पर IAS अश्वनी देवांगन को मिशन संचालक, SRLM बनाया गया है और उन्हें स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही, उनके पद को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के समकक्ष घोषित किया गया है।
दीपक अग्रवाल को लोक आयोग का अतिरिक्त प्रभार
नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पद पर कार्यरत IAS दीपक कुमार अग्रवाल को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, लोक आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
हिना नेताम को नई पोस्टिंग, सोनकर मुक्त
IAS हिना अनिमेष नेताम, जो उप सचिव राजभवन रायपुर के रूप में कार्यरत थीं, को अब आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की संचालक बनाया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद IAS जगदीश सोनकर, जो अभी तक संस्थान के अतिरिक्त प्रभार में थे, को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाएगा।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव। महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker