नोएडा में 100 छात्र फूड पॉइजनिंग के शिकार, खाना खाते ही होने लगीं उल्टियां
उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक हॉस्टल में खाना खाने से 100 से ज्यादा छात्रों की तबीयत खराब हो गई. सभी छात्रों को ग्रेनो स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद कई छात्रों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉक्टरों ने मानें तो छात्रों को फूड पॉइजनिंग हुई है. वहीं, इस मामले में यूपी के गृह विभाग ने संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी है.
दरअसल, शुक्रवार शाम को ग्रेटर नोएडा के कोतवाली नॉलेज पार्क क्षेत्र के आर्यन रेजीडेंसी और लॉयड लॉ कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे कई छात्र अचानक से उल्टियां करने लगे. तो कईयों को पेट दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद पूरे हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई. छात्रों को तबीयत खराब होने के बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ छात्रों का इलाज करके उन्बें डिस्चार्ज कर दिया गया. तो वहीं ,कुछ का इलाज अभी जारी है.
इसके अलावा एपीजे कॉलेज के छात्र भी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. अब तक 12 से अधिक एपीजे कॉलेज के छात्र ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं, जिनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि 50 छात्र कैलाश अस्पताल में और 30 से अधिक छात्र जिम्म्स अस्पताल में भर्ती हैं. साथ ही वैक्सन और यथार्थ अस्पताल में भी छात्र भर्ती हैं. छात्रों का आरोप है कि अभी तक कॉलेज और हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. छात्रों के परिजनों में इसे लेकर भारी नाराजगी है.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के आर्यन रेजीडेंसी और लॉयड हॉस्टल का है. यहां छात्रों को हॉस्टल में खराब खाना परोसा गया था. छात्रों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर छात्रों का उपचार चल रहा है. छात्रों ने हॉस्टल संचालक पर कई आरोप लगाए हैं. पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है. फूड विभाग को इस मामले की जानकारी दे दी गई है.
इस मामले में कोतवाली नॉलेज पार्क पुलिस का कहना है कि प्रकरण थाना नॉलेज पार्क पुलिस के संज्ञान में है. 8 मार्च की शाम को करीब 76 छात्रों को व्रत के लिये बना भोजन खाया गया था. जिससे छात्रों को पेट खराब हो गया. उन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. सभी छात्रों की हालत फिलहाल ठीक है. थाना नॉलेज पार्क पुलिस मामले की अच्छे से जांच कर रही है.