15 वर्षीय छात्रा ने युवक की धमकी के डर से फांसी लगाकर दी अपनी जान
धमतरी। जिले के लोहरसी गांव से एक दिल दहला देने वाली आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा ने सिरफिरे युवक की धमकी के डर से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना ने पूरे गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।
बता दें कि बुधवार को गांव के एक सिरफिरे युवक ने छात्रा के घर के सामने आकर जमकर हंगामा किया और उसे स्कूल जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी। यह धमकी छात्रा के लिए इतनी डरावनी थी कि उसने स्कूल जाने का भी साहस नहीं किया और घर पर ही रुकी रही।
बताया जाता है कि छात्रा के परिवार के सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। जब दोपहर करीब 1 बजे परिजन घर लौटे तो उन्होंने छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया। शव को तुरंत उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के बाद छात्रा के परिवार में मातम छा गया है। परिवार वाले सिरफिरे युवक की धमकी और उसकी मौत को लेकर पूरी तरह से टूट चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल युवक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।