कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले के समीप ग्राम कुम्हारी में बीएसएफ का निजी वाहन पलटने से 17 जवान घायल हो गये हैं, हादसे में पांच जवान गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे की पुष्टि नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पूरा मामला जिला नारायणपुर और जिला कांकेर के सीमावर्ती थाना रावघाट और ताडोकी के बीच का है जहां पर 162 बटालियन बीएसएफ के जवान वाहन में जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ है। हादसे में 17 जवान घायल हुये हैं जिनको नारायणपुर के जिला अस्पताल में उचित इलाज के लिए लाया गया है। जवानों की हालत अभी सही है, प्राथमिक उपचार जारी है। घटना में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हुये हैं उनको बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
सरगीपाल फुलपाड कैम्प में जवान नक्सल मोर्चे पर पदस्थ थे। छुट्टी में सभी जवान बीएसएफ के निजी वाहन से अन्तागढ़ आ रहे थे उसी दौरान स्टेरिंग फेल होने के कारण दुर्घटना घटी।
Fantastic insights! Your perspective is very refreshing. For more details on this topic, visit: EXPLORE FURTHER. What do others think?