बाड़मेर । राजस्थान के बाड़मेंर में हुए एक भीषण सड़क हादस में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की।
इस घटना बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर बीती रात 11 बजे के करीब गांव जा रहे थे।
इस दौरान शहर के लालानियों की ढाणी के पास बाईपास (रिंग रोड़) पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो के अचानक ब्रेक लगा दी। बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो पलट गई और दोनों दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।