बसना। बसना थाना अंतर्गत शनिवार को अलग-अलग गांवों में दो ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार सुकरू बरिहा पिता टिकेलाल बरिहा (55) ग्राम ताला पथरला शराब पीने का आदी था। विगत आठ महीनों से अत्यधिक शराब पीने से उसकी मानसिक स्थिति खराब थी। जिससे परेशान होने के कारण 15-16 नवंबर की दरम्यानी रात अपने खेत के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसकी सूचना उसके पुत्र प्रदीप बरिहा ने थाने में दी।
दूसरी घटना बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर चौकी के ग्राम बिलखंड का गया लाल बरिहा (45) बिलखंड निवासी का है। वह अत्यधिक शराब पीने का आदी था और मानसिक रूप से परेशान रहता था।
16 नवंबर को उसने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के भाई बया लाल बरिहा ने भंवरपुर चौकी में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। बसना व भंवरपुर पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुटी है।