अपराध
केरल में 2 साल की बच्ची का अपहरण, मामले की जांच में जुटी पुलिस
तिरुवनंतपुरम:- बिहार के एक खानाबदोश दंपति की दो वर्षीय बेटी का सोमवार तड़के कथित तौर अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि लड़की अपने भाई-बहनों और माता-पिता के साथ ऑल सेंट्स कॉलेज से सटी सड़क के पास एक सुनसान जगह पर सो रही थी. घटना के तुरंत बाद लड़की के माता-पिता और भाई-बहन मदद मांगने के लिए पास के पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की के एक भाई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उस दौरान इलाके में एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर संदिग्ध तरीके से घूम रहा था. तिरुवनंतपुरम के विधायक एंटनी राजू ने कहा कि सभी पुलिस थानों को सतर्क कर दिया गया है और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) स्तर के एक अधिकारी जांच का समन्वय कर रहा है.