अयोध्या में बनेगा 200 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
अयोध्या : राम भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखकर योगी सरकार अयोध्या में एक और नया अस्पताल बनाने जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन राम जन्मभूमि के आसपास जमीन चिन्हित कर रहा है. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि शहर के साहबगंज में वर्षों से बंद पड़े सीतापुर नेत्र चिकित्सालय बिल्डिंग को तोड़कर नया हॉस्पिटल बनाया जा सकता है. इस कड़ी में योगी सरकार अयोध्या में 200 बेड का मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल बनवाने जा रही है. जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वर्षों बंद पड़े सीतापुर आई हॉस्पिटल की पैमाइश की जा रही है. अगर जमीन उपयुक्त हुई तो बंद पड़े सीतापुर आई हॉस्पिटल को तोड़कर 200 बेड का नया अस्पताल बनाया जाएगा.
अयोध्या में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे श्रद्धालु :- बताते चलें कि भगवान श्रीराम के मंदिर के उद्घाटन के साथ ही दिन-प्रतिदिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. इसके अतिरिक्त बड़ी तादाद में ऐसे लोग भी हैं जो अयोध्या में अपना आशियाना बनाना चाहते हैं. इसके चलते अयोध्या की जमीन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए योगी सरकार ने मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का फैसला लिया है. अब तक शहर में दो जिला अस्पताल, एक श्रीराम हॉस्पिटल एक मेडिकल कॉलेज पहले से मौजूद है.