छत्तीसगढ़
Trending

Corona news CG: छत्तीसगढ़ में 24 नए कोरोना मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 131

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के नए मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में शनिवार को 4182 सैंपलों की जांच हुई। इसमें 24 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.57 प्रतिशत है। वहीं कुल एक्टिव केस 131 है।

उल्लेखनीय है कि, प्रदेश में 24 नए मरीज मिलने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 131 तक पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ 31 मरीज गृह पृत्थकरण के जरिए स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में सामने आए मरीजों के बाद प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.57 प्रतिशत हो गई है। छत्तीसगढ़ में सामने आए मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर से मिले हैं। रायपुर से 11, रायगढ़ से 5, कांकेर से 3, दुर्ग से 2, बेमेतरा, जांजगीर, सुकमा से एक-एक मरीज की पहचान हुई है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker