अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

गांजा की तस्करी करते दो महिला सहित 3 गिरफ्तार

सारंगढ़। जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (पुष्कर शर्मा) के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, स‌ट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल) एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ (अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 21.09.2024 को मुखबीर की सुचना पर 02 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 17 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 01 पुरुष एवं 02 महिला के साथ कुल 03 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

प्रथम प्रकरण में दिनांक 21.09.2024 को शाम करीबन 17:30 बजे घटनास्थल ग्राम कंचनपुर बेरियर के पास ओडिसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे आरोपी प्रदीप कुमार पाल पिता ज्ञानसिंह पाल उम्र 30 वर्श साकिन भगौतापुर कैनी पोष्ट नारा थाना मंझनपुर जिला-कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) के कब्जा से कुल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोबाईल फोन कुल कीमती 55000 रु० को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में अप००- 141/2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट अपराध कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।

एक अन्य प्रकरण में दिनांक 21.09.2024 को शाम करीबन 17:35 बजे घटनास्थल ग्राम कंचनपुर बेरियर के पास ओडिसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे आरोपीयानः 1. संजना साहू पति नारायण साहू उम्र 30 वर्ष साकिन अड़भार बिजली ऑफिस के पास, पुलिस चौकी अड़भार, थाना मालखरौदा जिला सवित्त (छ०ग०) 2. सुलोचना गुप्ता पति स्व० दुर्गेश गुप्ता उम्र 48 वर्ष साकिन पोता थाना थाना मालखरौदा जिला सक्ति (छ०ग०) के कब्जा से कुल 07 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक लाल रंग का हीरो मेस्ट्री (स्कुटी) तथा एक मोबाईल फोन को कुल कीमती 60000रू० जप्त कर आरोपीयानों के विरूद्ध थाना सरिया में अप०क० 142/2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट अपराध कायम कर आरोपीयानों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है प्रकरण के आरोपियों को आज दिनांक 22.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker