अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

2 अंतरराज्यीय समेत 3 अफीम तस्कर गिरफ्तार

रायपुर । थाना डी.डी. नगर पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 545 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी अंतर्राज्यीय तस्कर हैं।

पुलिस ने उनके कब्जे से अफीम के अलावा नगद ₹20,000, चार मोबाइल फोन, और एक स्विफ्ट कार (सीजी/04/पीआर/5213) भी जप्त की है। जप्त सामान की कुल कीमत ₹8,50,000 आंकी गई है।

घटना का विवरण:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरुद्ध विशेष कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 29 नवंबर को थाना डी.डी. नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक चारपहिया वाहन में अफीम की तस्करी हो रही है।

पुलिस ने डी.डी. नगर क्षेत्र में जगुआर शोरूम के पास नाकेबंदी की। जब संदिग्ध वाहन को रोका गया, तो उसमें तीन व्यक्ति सवार थे। पूछताछ और तलाशी के दौरान वाहन से 545 ग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 457/2024 धारा 18बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी
अमरीक सिंह पिता सोहन सिंह उम्र 60 साल निवासी हीरापुर वीर सावरकर नगर थाना कबीर नगर रायपुर।
किशोर दमामी पिता उमेदराम दमामी उम्र 58 साल निवासी थमगढ़िया थाना ताल जिला रतलाम (म.प्र.)।
राधेश्याम चौहान पिता बालूजी चौहान उम्र 50 साल निवासी थमगढ़िया थाना ताल जिला रतलाम (म.प्र.)।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker