रायपुर। रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार हुए है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेल्वे स्टेशन रोड काली मंदिर के पास गुढियारी रायपुर में तीन व्यक्ति एक सफेद रंग की एक्टीवा में गांजा रखे हैं।
जिसमें एक व्यक्ति अपने अन्य 2 दोस्तों के साथ उडिसा से गांजा लाकर रखा हुआ हैं कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गुढियारी को सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने निर्देशन पर मुखबीर की सूचना में बताये स्थान पर जाकर रेड कार्रवाई की गई।
मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार मौके पर रेल्वे स्टेशन काली मंदिर के पास रोड किनारे एक सफेद रंग के एक्टीवा के पास तीन व्यक्ति मिले, जिसे नाम पुछने पर अपना नाम प्रदीप द्विवेदी उडिसा निवासी होना बताया।
बैग के अंदर टेप से लपेटा हुआ गांजे को अवैध रूप से बेचने के लिए रखना व अपने साथ खडे अन्य दो व्यक्ति के साथ गांजा बिक्री करने का सौदा करना बताया।
आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से गांजा 12 किलो 383 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख 45 हजार और एक मोटर सायकल एक्टीवा कीमती 40,000/- रूपये और कुल जुमला 2,85000/- रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध पंजीबद्ध किया गया।