
सिंघोड़ा। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता कोमल साहू ने थाना सिंघोड़ा में बिजली के केबल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रार्थी ने बताया कि ग्राम गहनाखार के खेत में लगे विद्युत खंभे में पुराना इस्तेमाल किया गया लगभग 300 मीटर लंबा केबल तार अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया है। इस केबल की अनुमानित कीमत करीब 85,000 रुपये बताई गई है।
यह घटना 30 जुलाई 2025 की मध्य रात्रि के दौरान घटित हुई। मामले की लिखित सूचना मिलने पर थाना सिंघोड़ा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह तार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए जरूरी था और इसकी चोरी से ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ व सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है