कोमाखान: कार से मिला 40 किलो गांजा, चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

कोमाखान। थाना कोमाखान क्षेत्र के टेमरी स्थित काली मंदिर के पास सोमवार 4 अगस्त को एक कार के एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत में गिरी स्वीफ्ट डिजायर कार से 40 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। जब्त सामग्री की कुल कीमत 11 लाख रुपये आंकी गई है।
थाना कोमाखान में पदस्थ सउनि श्यामाचरण ध्रुव को दोपहर एक कॉल से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार काली मंदिर के पास एक्सीडेंट होकर खेत में गिर गई है।
सूचना पर सउनि अपने स्टाफ के साथ स्कॉर्पियो वाहन से मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर कार क्रमांक CG 10AY 7100 लावारिस हालत में खेत में गिरा मिला। कार में कोई व्यक्ति नहीं था, चालक फरार था।
मौके पर उपस्थित दो गवाहों – जितेन्द्र धीवर व राकेश जोसेफ – की उपस्थिति में कार की तलाशी ली गई। कार की डिक्की में रखी दो सफेद प्लास्टिक की बोरियों से कुल 40 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई गई है। कार की कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई। इस प्रकार कुल जब्ती 11 लाख रुपये की हुई है।
बरामद गांजा की पहचान, वजन और सीलिंग की कार्रवाई मौके पर गवाहों के समक्ष की गई। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बाट और तौलकर्ता की मदद ली गई। घटना स्थल पर ही धारा 20(ख) NDPS Act के तहत अपराध क्रमांक 0/2025 पंजीबद्ध किया गया और जांच जारी है।
पुलिस अब वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।