जालौन । उत्तर प्रदेश के जालौन में नदी किनारे पिकनिक मनाने गए 5 दोस्त डूब गए। इनमें से चार का शव बाहर निकाल लिया गया है। बताया जाता है कि नहाते वक्त ये हादसा हुआ और पैर के फिसल जाने की वजह से सभी नदी के गहरे पानी में चले गए। एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने 4 लड़कों के शव को बरामद कर लिया है। जबकि, एक युवक की तलाश जारी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जालौन में सोमवार को उरई कोतवाली क्षेत्र की चुर्खी रोड के रहने वाले दोस्त अनुभव बुंदेला 17 वर्ष , कनिष्क 16, शिवा 17 वर्ष, कोमेश 18 और हेमंत यादव 17 वर्ष पुत्र शिवरतन यादव निवासी बोहदपुरा उरई भीषण गर्मी को देखते हुए पिकनिक मनाने के लिए जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र में स्थित सला घाट पहुंचे थे। यहां से निकली बेतवा नदी में सभी लोग नहाने लगे। इसी दौरान नहाते समय एक दोस्त का पैर पत्थर से फिसल गया। इससे वह नदी में गिर गया और उसे बचाने के प्रयास में उसके बाकी चारों दोस्त भी पहुंचे और वह भी नदी की धारा में फंस गए और गहराई में चले जाने के कारण डूब गए।