छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत

रायपुर। आने वाले दो से तीन दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रदेशभर में सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अब प्रदेश में बारिश की गतिविधि लगातार बढ़ेगी।

वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई।
सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दौना निवासी मिलन राम और माड़र निवासी मिथुन पैकरा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। इसी प्रकार कोरबा में भी बिजली गिरने से 2 लोगों की जान चली गई। वहीं तीसरे की हालत गंभीर है।

मृतकों का नाम भुवनेश्वर सिंह और बसंती कंवर है। मनबोध सिंह की हालत गंभीर है।
इसके अलावा कवर्धा जिले में भी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हालांकि मंगलवार 18 जून की स्थिति में भी दक्षिण पश्चिम मानसून बस्तर क्षेत्र के सुकमा व बीजापुर में ठहरा हुआ है।

गौरतलब है कि 8 जून को ही इन क्षेत्रों में मानसून प्रवेश कर चुका है। प्रदेश में मंगलवार को महासमुंद सबसे गर्म रहा। कृषि विज्ञान केंद्र महासमुंद का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया।

मानसून ब्रेक के चलते बारिश कम

प्रदेश में मानसून ब्रेक के चलते इन दिनों बारिश काफी कम हो रही है और तापमान में बढ़ोतरी के कारण उमस भी बढ़ती जा रही है। बस्तर क्षेत्र में मानसून ब्रेक नहीं लगता तो 15 जून तक ही मानसून रायपुर प्रवेश कर जाता और इसके बाद बड़ी तेजी से अन्य क्षेत्रों में इसका विस्तार होना था।

मंगलवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। सुबह ठंडी हवा के बाद दोपहर को भी फिर से तेज धूप निकली और तापमान में बढ़ोतरी के चलते उमस भी रही।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker