बसना । बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने खेत के मेड़ में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना बीते शनिवार की रात की बताई जा रही है।
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुकरू बरिहा (55) तांला पथरला का रहने वाला था। वह शराब पीने का आदी था। लगातार एक महीने से शराब पीने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। मानसिक स्थिति खराब चल रही थी।
जिससे वह परेशान रहता था। शनिवार की रात अपने खेत के पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की। लेकिन कहीं नहीं मिला।
दूसरे दिन सुबह 7 बजे खेत काम करने जा रहे ग्रामीणों ने पेड़ में लाश को लटकते देख इसकी सूचना सरपंच को दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।