अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

2 लाख 99 हजार रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 6 अरोपित गिरफ्तार

कोंडागांव। सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 6 आरोपियों संजय सिंह पिता रणधीर सिंह निवासी कोंड़ागांव, दिनेश लहरे पिता स्व. घासीराम लहरे निवासी जगदलपुर, राजु कुमार रोटे पिता एलअप्पा निवासी छोटे तोकापाल थाना परपा जिला बस्तर, वेदांत चौरसिया पिता स्व. बिरेन्द्र चौरसिया निवासी भिलाई, बलजीत सिंह पिता स्व. गोपाल सिंह निवासी भिलाई तथा विष्णु दास पिता धनीदास मानिकपुरी निवासी धमतरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 99 हजार रुपए की अवैध शराब, 2 कार व एक स्कूटी जब्त किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत आज शुक्रवार को न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्तराज्यीय शराब तस्करी की मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक सफेद कलर का स्कूटी में एक व्यक्ति पायलेटिंग करते हुए काले कलर रेनाल्ट किंजर कार व काले कलर का बोलेनो कार के आगे आगे चल रहा है जिसमें अवैध शराब रखकर रायपुर से जगदलपुर की ओर से आ रहा है।

जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केडी पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव के पर्यवेक्षण एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीश भार्गव के नेतृत्व में थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल संदिग्ध वाहन की धरपकड़ हेतु नारायणपुर तिराहा मेन रोड में नाकाबंदी की।

संदिग्ध कार व स्कूटी को रोककर पूछताछ करने पर उनके द्वारा शराब तस्करी करना पाया गया। वाहनों की तलाशी के दौरान बोलेनो कार में 26 बक्सा में शराब रखा हुआ तथा रेनाल्ट किंजर कार में 26 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुआ हुआ तथा स्कूटी की डिक्की से 1 लाख रूपये नगद जब्त किया गया।

उक्त शराब के संबंध में आरोपीगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शराब को बिक्री के लिए रायपुर से जगदलपुर ले जा रहे थे।

जिसे कोण्डागांव पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल जुमला 15,27,500 की सम्पत्ति व 6 विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोण्डागांव में 34(2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker