
धमतरी। जिले के सेमरा बी निवासी और ग्राम सोनेवारा में पदस्थ शिक्षक के निजी गोदाम से अज्ञात चोरों ने लगभग रुपये 73,000 मूल्य का माल चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार, शिक्षक ने अपनी 4 एकड़ जमीन में गर्मी फसल (धान) की खेती की थी, जिसे उन्होंने बुढी-दोनर रोड स्थित अपने निजी गोदाम में खुले तौर पर जमीन पर संग्रहित किया था। गोदाम में लगभग 60 कट्टा धान संग्रहित था, और गोदाम के सटर को बाहर से ताला लगाया गया था।
दिनांक 11 जुलाई को वे शाम 6 बजे ताला लगाकर लौटे थे। लेकिन 12 जुलाई की सुबह 5:30 बजे जब वे गोदाम पहुंचे, तो सटर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर पाया कि करीब 60 कट्टा धान (कीमत रुपये70,000) और सामने खड़ी ट्रैक्टर की बैटरी (कीमत रुपये3,000) अज्ञात चोर ले गए हैं।
तलाश के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि कुछ कट्टे झुरानवागांव रोड किनारे फेंके गए हैं। मौके पर जाकर देखा गया तो 20 कट्टा धान और चारपहिया वाहन के टायर के निशान मिले। पीड़ित ने बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।