महासमुंद । खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत महासमुंद जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है। वहीं, जिले में अवैध रूप से धान का परिवहन और भंडारण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में आज बसना विकासखंड के ग्राम लम्बर मे एसडीएम मनोज खांडे के नेतृत्व मे मंडी सचिव बसना और राजस्व की संयुक्त टीम ने अवैद्य धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की। अधिकारियों को अवैध धान संग्रहण की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई।
ग्राम लम्बर के व्यापारी दिनेश चौरसिया के यहाँ से बगैर दस्तावेज के लगभग 700 प्लास्टिक बारदाना रबी फसल धान जब्त किया है।
यह कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई है।.जब्त किया गया धान व्यापारी के सुपुर्द में दिया गया है।
वहीं, जिले की सीमा सटे दूसरे राज्यों व ज़िलों की सीमा पर भी प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है.
सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट लगाए गए, जहां प्रशासन ने कर्मचारियों की तैनाती की है. ये लगातार निगरानी कर रहे है। आपको बता दे कि इस बार 01 लाख 62 हजार से अधिक किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है।