रायपुर। अयोध्या में सोमवार को होने वाले भगवान श्रीरामलला के प्राण- प्रतिष्ठा समारोह में आटोमोबाइल बाजार की रफ्तार भी जबरदस्त बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि अकेले रायपुर में सोमवार 22 जनवरी को दो हजार दोपहिया व 400 कारों की बिक्री होने वाली है। इसके साथ ही प्रदेश भर में लगभग 8000 दोपहिया व 1200 कारों की बिक्री होगी। उपभोक्ताओं द्वारा भी 22 जनवरी को महामुहूर्त के रूप में देखा जा रहा है। आटोमोबाइल कारोबारियों का कहना है कि पूरे आटोमोबाइल शोरूम को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है और पूरा माहौल ही राममय हो गया है।
रायपुर आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन(राडा) के सचिव कैलाश खेमानी ने बताया कि उनके शोरूम में हर दोपहिया व कार के साथ उपभोक्ता को अयोध्या मंदिर का माडल दिया जा रहा है। सोमवार 22 जनवरी को ही विशेष रूप से यह तोहफा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संस्थान के कर्मचारियों के साथ ही उनके परिवार के लिए भी शोरूम में शाम को महाआरती रखी गई है। महाआरती के साथ ही प्रसादी वितरण भी होगा।
कपड़ा बाजार भी हुआ राममय
कपड़ा बाजार भी पूरी तरह से राममय हो गया है। पंडरी कपड़ा बाजार को पूरा तरह से सजा दिया है। ग्राहकों में भी इन दिनों भगवा रंग के शेरवानी व कुर्ते पैजामे की मांग जबरदस्त बढ़ गई है।
Great read with a touch of humor! For further details, check out: READ MORE. What are your thoughts?