छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

CG Weather : आग उगल रहा सूरज, पारा पहुंचा 47 डिग्री

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और लोग गर्मी, उमस और गर्म हवाओं के थपेड़ों से बेहाल है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि लू से बचने के लिए लोगों को पर्याप्त उपाय कर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।
आने वाले दो दिनों में भी प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है। इन दिनों दिन की तपिश के साथ ही रात में भी गर्म हवाएं चलने लगी है। प्रदेश भर में मुंगेली सर्वाधिक गर्म रहा। एडब्ल्यूएस मुंगेली का अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके साथ ही रायपुर का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा है। वहीं बिलासपुर का भी अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा रही। मंगलवार को रायपुर में इस सीजन का सबसे गर्म दिन बीता, इस वर्ष पूरे सीजन में रायपुर का अधिकतम तापमान इतना नहीं पहुंचा था। बढ़ती गर्मी व उमस के चलते इन दिनों अस्पतालों में डिहाइड्रेशन के शिकार वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।

यह बन रहा सिस्टम

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में इन दिनों उत्तर पश्चिम से गर्म व शुष्क हवाओं के आने का क्रम अभी जारी है। लेकिन हवा कि गति थोड़ी कम होने के कारण अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रोंमें लू चलेगी।

लू से बचने के उपाय

1. प्यास न लगने पर भी पर्याप्त पानी पीएं

2.अपने आप को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर का बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी,छाछ पीएं

3.घर के बाहर है तो अपना सिर, मुंह ढंककर रखें। धूप चश्मा व त्वचा की रक्षा के लिए सनस्क्रीन का प्रयोग करें।

4.बच्चों, बुजूर्गों, बीमार या अधिक वजन के व्यक्ति का विशेष ध्यान रखें।

5. कार्यस्थल पर ठंडे पेयजल की व्यवस्था रखें।

6. अपने घर को ठंडा रखें तथा बेवजह बिना पर्याप्त सुरक्षा के बाहर न निकलें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker