देशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

मोहन चरण माझी ने ली ओडिशा के सीएम पद की शपथ

भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है। भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए मोहन चरण माझी ने आज बुधवार 12 जून को ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली हैं। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है।
पीएम मोदी समेत भाजपा के दिग्गज नेता भी पहुंचे
ओडिशा में मुख्यमंत्री के पद पर मोहन चरण माझी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भुवनेश्वर पहुंचे हैं। पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, उत्तराखंज के सीएम पुष्कर धामी, गुजरात के स सीएम भूपेंद्र पटेल, असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा भी भुवनेश्वर पहुंचे हैं।

इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
ओडिशा में मुख्यमंत्री के पद पर मोहन चरण माझी के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव और प्रावती परिदा ने भी शपथ ली। भाजपा विधायक सुरेश पुजारी भी मंत्रिमंडल में शामिल हैं। इनके बाद रबीनारायण नाइक ने शपथ ली।

यहां देखें मंत्रियों की लिस्ट
कनक वर्धन सिंह देव
प्रावती परिदा
सुरेश पुजारी
रबीनारायण नाइक
नित्यानंद गोंड
कृष्ण चंद्र पात्रा
पृथ्वीराज हरिचंदन
मुकेश महालिंग
विभूति भूषण जेना
कृष्ण चंद्र महापात्र
संपद चंद्र स्वैन
गणेश राम सिंह खुंटिया
सूर्यबंशी सूरज
प्रदीप बालासामंता
गोकुला नंद मल्लिक
नवीन पटनायक भी पहुंचे
मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल होंगे। मोहन चरण माझी ने नवीन पटनायक से मुलाकात की है और उन्हें शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

माझी ने कहा कि नवीन पटनायक ने हमें बताया कि वह आज शपथ समारोह में शामिल होंगे। आपको बता दें कि नवीन पटनायक दो दशकों से अधिक समय तक ओडिशा के सीएम पद पर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker