महासमुंद । फूलवारी पारा निवासी हेमंत सोनवानी पिता लक्खीराम राम सोनवानी अपने मित्रो के साथ केदारनाथ दर्शन हेतु गए हुए थे।
उनके साथ गए उनके मित्रो के बताये अनुसार वह मंदिर के पास आक्सीजन की कमी के चलते रविवार को समय करीब संध्या -7.15 को मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी खल्लारी की अलका चंद्राकर को नरेन्द्र बग्गा व बाला चंद्राकर नंदू सोनी संजय मालवे एवं उनके साथियो से प्राप्त हुई।
इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही बागबाहरा से अलका चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के सीएम, गृहमंत्री, विधायक पुरंदर मिश्रा से सम्पर्क कर शव को केदारनाथ मंदिर से हेलीकाप्टर की व्यवस्था से नीचे उतरवाकर रूद्र प्रयाग अस्पताल पहुचाया गया।
शासन के खर्च से ही उनके शव को एम्बुलेंस सुविधा से बागबाहरा लाया जा रहा इस पूरे कार्य में महासमुंद कलेक्टर प्रभात मालिक की तत्परता संवेदनशीलता तारीफ काबिल रही जिन्होंने मृत हेमंत के शव को बागबाहरा लाने हेतु हर संभव प्रशासनिक मदद किए रुद्रप्रयाग से वहां की व्यवस्था किए।