खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

17 साल बाद T20 वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, PM मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 29 जून का दिन हमेशा याद किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी।

ये मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारकर 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। वहीं, भारतीय टीम ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। बता दें, टीम इंडिया ने इससे पहले साल 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। तब टीम इंडिया ने चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता था।

पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने खुशी जताई और कहा, ‘चैंपियंस! हमारी टीम स्टाइल में टी20 विश्व कप घर लाती है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। ये मैच ऐतिहासिक था।

पीएम मोदी ने कहा, ‘टीम इंडिया को इस भव्य जीत के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्डकप जीता लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव, गली और मोहल्ले में आपने कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया।’

पीएम ने कहा, ‘ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा। इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और आपने एक भी मैच हारा नहीं, ये छोटी उपलब्धि नहीं है। आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी और बॉल को खेला और शानदार विजय हासिल की। इसने आपके हौसले को बुलंद किया और इस टूर्नामेंट को भी रोचक बना दिया। मैं आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘विश्व चैंपियन टीम को बधाई। हमारे राष्ट्र के लिए एक गौरवशाली क्षण। हमारे खिलाड़ियों ने बेजोड़ टीम भावना और खेल कौशल के साथ पूरे टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर राष्ट्र गर्व से फूला हुआ है। शाबाश।’

 

यूपी के सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा, ‘अजेय भारत! भारतवासियों को हार्दिक बधाई! ‘विश्व विजेता’ भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! जय हिंद।’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker