अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम। जिले में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वहीं मामले में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है।

एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि 17 मई 2024 को थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुरी निवासी भवन कुमार पिता डोमन प्रसाद उम्र 21 ने एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।

girl was Harassment on the pretext of marriage accused was arrested and sent to jail in Kabirdham

पीड़िता की शिकायत बाद पुलिस ने पंडरिया थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376(2)N,34 का अपराध दर्ज किया। एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी की खोजबीन शुरू हुई।

आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के साथ पीड़िता को भगाने में सहयोग करने वाले उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है। आरोपी भवन कुमार से पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker