कोरबा । पानी की बौछार पड़ते ही जमीन पर रेंगने वाले जहरीले जीव जंतु सक्रिय हो चुके हैं। रविवार की रात एक जहरीले सर्प करैत ने पहले पति – पत्नी को डस लिया फिर एक युवक को डस लिया। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई है जबकि विवाहिता को गंभीर अवस्था में शहर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
कटघोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज में लापरवाही की गई जिसे लेकर परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और कटघोरा- कोरबा-अंबिकापुर मुख्य मार्ग में शहीद की वीर नारायण चौक पर चक्काजाम कर जमकर प्रदर्शन किया गया जिसकी वजह से लगभग 3 घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप रहा।कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलाइनभांठा बस्ती में निवासरत रोहित चौबे अपनी पत्नी अनामिका चौबे और दो पुत्र आयुष 4 वर्ष व रितिक चौबे के साथ रविवार की रात को घर पर सोए हुए थे।
इस दौरान सोमवार की तड़के लगभग 4 बजे किसी जहरीले सर्प ने रोहित चौबे के गर्दन को और उसकी पत्नी अनामिका चौबे के हाथ को डस लिया। सांप के डसते ही दोनों नींद से जाग उठे और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।
रोहित चौबे तत्काल अपनी पत्नी अनामिका चौबे को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर सीधे कटघोरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां उसने मौजूद स्टाफ को जानकारी दी कि उसको और उसकी पत्नी को किसी जहरीले सांप ने डस लिया है।
रोहित चौबे के भाई राजेश चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई और भाभी तड़के 4 बजे ही अस्पताल पहुंच गए थे लेकिन वहां मौजूद अस्पताल के नर्स व चिकित्सकों ने उसे इलाज करने में लापरवाही बरती और लगभग 2 घंटे के बाद ही एंटी स्नेक वेनम लगाया। इस लापरवाही के चलते उन दोनों की तबीयत बिगड़ती चली गई।