अपराधब्रेकिंग न्यूज़
Trending

13 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत बस स्टैंड भाठागांव गेट नंबर 01 के पास आरोपी शेख ईमरान को 13.530 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया। जप्त गांजे की कुल कीमत लगभग 2,70,000 रुपये है।

आरोपी शेख ईमरान पिता शेख हारून, उम्र 28 वर्ष, निवासी खरबी बाबा ताज ले आउट, हाकिब पान ठेला के पास, थाना बाठोडा, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी गांजा को काटाभांजी (उड़ीसा) से नागपुर (महाराष्ट्र) लेकर जा रहा था।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध निजात अभियान के तहत सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 25 जुलाई को थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड भाठागांव के पास एक व्यक्ति महरून रंग के सूटकेस में गांजा लेकर विक्रय करने की फिराक में है।

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, और थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर जाकर आरोपी को पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शेख ईमरान बताया और उसके सूटकेस की तलाशी में 13.530 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

 

आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 587/24 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू, आरक्षक अश्वन साहू, अरुण ध्रुव, अश्वनी टंडन, और विवेक यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और जनता से अपील करती है कि वे नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker