छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

मेधावी छात्रा कु.ट्विंकल का साहू समाज ने किया सम्मान

बसना। अजीम प्रेमजी विश्विद्यालय भोपाल मे एकानामी विषय मे चार वर्षो तक स्कालरशिप में अग्रिम शिक्षा हेतु सफलता पर बंसूला डीपा निवासी विकास साहू एवं श्रीमती चंद्रकांति साहू की सुपुत्री मेधावी कु.ट्विंकल साहू का सम्मान समारोह तेली साहू समाज का एक सराहनीय और उत्कृष्ट कार्यक्रम है।

जिसमें छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया जाता हैं मेधावी छात्र- छात्रा सम्मान समारोह से छात्रों को काफी उत्साह मिलता है। तहसील साहू समाज के सरंक्षक जन्मजय साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहे कि मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित विद्यार्थी साहू समाज की प्रतिभा है ।
मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करके समाज भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य का खाका तैयार कर सकता है। बंसूला परीक्षेत्र अध्यक्ष चन्द्रमणी साव ने कहा कि विद्यार्थी देश का वर्तमान और भविष्य होते है। इन्हें बेहतर शिक्षा देकर ही हम उन्नतिशील समाज का निर्माण कर सकते है।

तहसील साहू संघ बसना के कोषाध्यक्ष टिकेश्वर साहू ने कहा कि
बेहतर माहौल देने के उद्देश्य से समाज द्वारा मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाना अति आवश्यक है।

इससे एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा समाज में आएगी जो साहू समाज को विश्व के मंच पर स्थापित करेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयुक्त सचिव नवीन कुमार साव ने सभा को कहा कि मेधावी बहन कु.ट्विंकल साहू ने यह मुकाम कठिन परिश्रम से प्राप्त की है।

ऐसे होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करने से समाज व राष्ट्र का कल्याण होता हैं।सम्मान समारोह द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

इस अवसर पर रमेश साव ,श्रवण साव ,उमेश साव ,रूपानंद साव ,गजेंद्र साव पेंड्रावन ,केशव साव पिलवापाली आदि समाजसेवी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ,इस कार्यक्रम मे ब्रजेश साहू (बिज्जू) का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker