दुर्ग । जिले के उतई थाना अंतर्गत चुनकट्टा गांव में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या की वारदात को अंजाम खुद उसके साथ लिव-इन में रहने वाली महिला ने दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उतई थाना अंतर्गत चुनकट्टा गांव में 12 अगस्त 2024 को एक खेत की रखवाली करने वाले चौकीदार की बेरहमी से हत्या की गई थी। चौकीदार अपने ही सरवेंट क्वार्टर के अंदर लहू लुहान हालत में मिला था।
इसके बाद पुलिस ने दीवार तोड़कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल भेजा था। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस को यह नहीं पता चल रहा था कि आखिर उसकी हत्या किसने की।