रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगे पुसौर थाना क्षेत्र में 19 अगस्त की रात को 15 युवकों ने एक युवती को पांच घंटे बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है।
पुसौर थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीया युवती अपने घर से शाम पांच बजे रायगढ़ जाने निकली थी। इसी दौरान 15 युवक उसे बलपूर्वक गांव के तालाब के पास ले गए। पुलिस के अनुसार आरोपितों में ग्राम कसाईपाली, सोडकेला, कसाईपाली और घुटकूपाली के युवक शामिल हैं। एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत नाबालिग भी है।
युवकों ने पांच घंटे तक युवती को वहां रखा, दुष्कर्म किया फिर छोड़कर भाग गए। पीडि़ता ने इसकी शिकायत पुसौर पुलिस से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारी को दी। इस पर जिला मुख्यालय से अधिकारियों की टीम थाना पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकरी लेते हुए सूक्ष्मता से छानबीन करने कहा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत और प्रारंभिक जांच के आधार पर वारदात में संलिप्त पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों का नाम अभी गोपनीय रखा है।