कोरबा। विद्युत वितरण विभाग के पोड़ी उपरोड़ा सब स्टेशन में घुस कर रविवार सुबह कुछ लोगों ने ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मियों की पिटाई कर दी। बार बार फाल्ट होने से नाराज ठीहाईभाठा मोहल्ले वासियो ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार किया।
मामले की शिकायत पुलिस के समक्ष लाइन मेन ग्रेड- दो मिथुन डे दर्ज कराई। मारपीट करने वालो में कृष्णा गिरी, रवि, कौशिल्या व अन्य लगभग दर्जनों नाम सामने आए हैं। लाइन मेन मिथुन डे ने बताया कि सुबह सब स्टेशन से आपरेटर ने फोन कर बताया कि सब स्टेशन में फाल्ट आने पर आग लग गई है।
लाइन मेन व आपरेटर बना ही रहे थे तभी पड़ोस में ही निवासरत गोस्वामी मोहल्ले से काफी संख्या में लोग बिजली आफिस में घुस कर बार बार बिजली बंद करते हो, कहते हुए मिथुन और अन्य आपरेटर से मारपीट करने के बाद वहां से भाग गए।
रिपोर्ट दर्ज होेने के बाद बांगो थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे टीम के साथ ठीहाई पारा पहुंच कर आरोपितों की धरपकड़ की। कई आरोपित भागने लगे, तो उन्हें दौड़ा कर पकड़ा गया। थाना प्रभारी खूंटे ने बताया कि लगभग एक दर्जन आरोपित हैं, जिन्होंने सबस्टेशन में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।