छत्तीसगढ़राजधानी
Trending

करोड़ों छोटे निवेशकों को बर्बाद करना चाहती है कांग्रेस : किरण देव

रायपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन को विदेशी ताकतों के इशारे पर किया जा रहा ‘ता-ता थैया’ बताया है। देव ने कहा कि हिंडनबर्ग की हाल ही में सेबी प्रमुख माधवी बुच की एक्टिविटी पर जारी रिपोर्ट को लेकर किया गया यह प्रदर्शन यह सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है कि कांग्रेस सत्ता की लालसा में किस कदर विदेशी कंपनियों का साथ लेकर देशभर में मिथ्या प्रलाप करके वातावरण को विषाक्त कर रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल किया कि अंग्रेजों द्वारा बनाई गई कांग्रेस की कांग्रेस की कमान क्या अब फिर से अंग्रेजों के पास है? विदेशी एजेंसी हिंडनबर्ग के सहारे भारतीय एजेंसी सेबी पर आरोप लगाकर, बेवजह के प्रदर्शन करके क्या कांग्रेस भारत के करोड़ों निवेशकों का पैसा डुबाने की एक बार फिर साजिश रच रही है? देव ने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह देश में केवल अराजकता चाहती है। राहुल गांधी का सारे कांग्रेसियों को एक ही निर्देश है कि आर्थिक अराजकता पैदा करिए ताकि लोगों का इन्वेस्टमेंट डूब जाए, शेयर मार्केट बैठ जाए, करोड़ों रुपए आम लोगों का नुकसान हो। इसके लिए वह पूरा ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और इसके लिए वह अंग्रेजों का साथ ले रहे हैं क्योंकि कांग्रेस अंग्रेजों द्वारा बनाई गई पार्टी है। आज भी कांग्रेस अंग्रेजों की विचारधारा पर चलती है, भारत का नुकसान करने का प्रयास करती है और सहारा भी उन्हीं का लेती है। देव ने कहा कि एक विदेशी एजेंसी हिंडनबर्ग को आधार बनाकर वह एक टॉप भारतीय एजेंसी व उसके प्रमुख पर बेवजह की टीका-टिप्पणी करती रहती है और देश में आर्थिक अराजकता का माहौल फैलाने का प्रयास करती रहती है। इससे पहले देश में हिंसा करवाने के भी कई प्रयास कांग्रेस ने किए हैं और कांग्रेस के नेताओं के बयान भी आते रहते हैं कि यह मरेगा, इसका सिर फूटेगा। हर वह प्रयास, जिससे देश अस्थिरता की तरफ बढ़े, वह कांग्रेस करती है। यही अब कांग्रेस का एकमात्र संकल्प है क्योंकि उसे किसी भी लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हासिल नहीं हो पा रही है। देव ने कहा कि अब कांग्रेस के ये षड्यंत्र देश की जनता नेस्त-ओ-नाबूद कर देगी।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker