धमतरी, दीपेश निषाद। गौरतलब है की लगातार क्षेत्र में तेंदुए का आतंक बना हुआ है, एक के बाद एक आदमखोर नन्हे बच्चों को अपना शिकार बनाते जा रहे हैं।
शुक्रवार समय तकरीबन 6:00 बजे नेहा पिता संतोष कुमार ग्राम दर्रीपारा निवासी के पुत्री को धौराभाठा खुदुरपानी पंचायत भैंसामुड़ा में अपना शिकार बनाया आस- पास के सभी लोग समय हुए हैं।