देशब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली मेट्रो में सफर के साथ लेंगे शॉपिंग का भी मजा

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को जल्द ही स्टेशन परिसर में मॉल की सुविधा भी मिलनी शुरू हो जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही मेट्रो स्टेशनं पर खाने-पीने के सामान की दुकानों की तरह बुक शॉप्स, गिफ्ट शॉप्स, ब्रांडेड कपड़े, फुटविर्यस और एक्सेसरीज जैसी अन्य शॉप्स की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।

दरअसल, दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद खाली जगहों का उपयोग करके अपनी आमदनी बढ़ाने की कोशिश में है. इसी मद्देनजर दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर भी विदेशों की तरह यात्रियों को शॉपिंग एक्सपीरियंस देने के लिए पहल की शुरुआत की है।

दिल्ली मेट्रो काफी तेजी से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इसके लिए डीएमआरसी ने टेंडर नोटिस भी जारी कर दिया है. इसके तहत ज्यादा बोली लगाने वालों को स्टेशन परिसर पर मौजूद खाली जगहों पर मर्चेंडाइजिंग राइट्स के लाइसेंस दिए जाएंगे।

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि डीएमआरसी ने यह फैसला टिकट बिक्री से परे अपनी आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से लिया है. उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों के सहयोग से मेट्रो की आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker