अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 22 की पहचान

जगदलपुर । दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के थुलथुली गांव में मारे गए 31 नक्सलियों के शव में से 16 नक्सलियों की पहचान शव आने के बाद ही पुलिस ने कर ली थी, शेष की जांच जारी रही, जहाँ 6 अन्य नक्सलियों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है, जहाँ 9 नक्सलियों की पहचान अब भी बाकी है।

नक्सलियों की टॉप महिला लीडर नीति उर्फ उर्मिला इन 31 नक्सलियों में से शामिल थी, जिन्हें जवानों ने मार गिराया है। उर्मिला पर 25 लाख रुपये का इनाम था। वह DKSZC एवं पूर्वी बस्तर इंचार्ज थी।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि 6 घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 31 नक्सलियों के शव बरामद कर उसे दंतेवाड़ा जिले में लाया गया, जहाँ 16 नक्सलियों की पहचान की गई।
इनमे…
1. नीति, DKSZC,
2. सुरेश सलाम, डीवीसीएम,
3. मीना माडकम, डीवीसीएम,
4. अर्जुन PPCM, पीएलजीए कंपनी 6,
5. सुंदर PPCM, पीएलजीए कंपनी 6,
6. बुधराम, PPCM पीएलजीए कंपनी 6,
7. सुक्कू, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6,
8. सोहन, एसीएम, बारसूर एसी,
9. फूलो, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6,
10. बसंती, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6,
11. सोमे, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6,
12. जमीला उर्फ बुधरी, PM, पीएलजीए कंपनी 6,
13. रामदेर, एसीएम,
14. सुकलू उर्फ विजय एसीएम,
15. जमली एसीएम,
16. सोनू कोर्राम, एसीएम अमदेयी की पहचान की गई।

वहीं रविवार को पुलिस ने नंदू मंडावी भैरमगढ़ जिला बीजापुर इनामी 10 लाख, मीना नेताम नारायणपुर निवासी इनामी 8 लाख, महेश घोटिया मालेवाही जिला दंतेवाड़ा 8 लाख, मोहन मंडावी दंतेवाड़ा 8 लाख, जगनी कोर्राम नारायणपुर निवासी इनामी 8 लाख, अनिल बीजापुर इनामी 8 लाख की शिनाख्त की गई है। 9 अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

क्या-क्या हुआ बरामद

पुलिस ने जब इलाके की सर्चिंग की तो वहीं मौके से 1 नग LMG, 4 नग AK 47 , 6 नग SLR, 3 नग INSAS, 2 नग 303 सहित कई अन्य हथियार बरामद हुए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker