रायपुर। सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के महिला विंग द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह बड़ी ही धुमधाम से मनाया गया ।
जिसमें रंग बिरंगी पारम्परिक वेशभूषा में सजी धजी महिलाओं ने जमकर गिद्धा भांगड़ा किया बहुत से मनोरजंक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हरलीन कौर के पंजाबी गीत सारी रात तेरी तकनी हां राह ने खूब वाही वाही लूटी सभी प्रतिभागियों को लक्की ड्रा से चांदी के सिक्के पुरस्कार स्वरूप दिए गए ।
दिवाली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से डॉ रीना टुटेजा,अन्नू होरा,सुरिंदर कौर छाबड़ा, चरनजीत कौर छाबड़ा,सोमा छाबड़ा,मंजीत कौर गुरदत्ता, तरनजीत कौर सलूजा,सुरिंदर कौर चावला,डाली गुम्बर,राखी खंडूजा,रिंकी टुटेजा सहित बड़ी संख्या में सिक्ख महिलाएं उपस्थित थी।