नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. बिश्नोई गैंग कई बार सलमान खान पर हमला करवा चुकी है लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर को गैंग ने दोबारा जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा को और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है.
अब इसी बची लॉरेंस बिश्नोई के भाई रमेश बिश्नोई ने एक सलमान खान को लेकर एक बड़ा दावा किया है. रमेश ने कहा कि सलमान ने बिश्नोई कम्यूनिटी को पैसे ऑफर किए थे. बता दें कि एक्टर ने साल 1999 में आई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था, जिससे कारण बिश्नोई कम्यूनिटी उनसे नाराज है.
लॉरेंस बिश्नोई के परिवार ने सलमान खान पर लगाया ये आरोप
हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के कजिन भाई रमेश ने एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान ने उनके समुदाय को पैसे ऑफर किए थे.
उन्होंने कहा, ‘उनके पिता सलीम खान का कहना है कि लॉरेंस गैंग यह पैसों के लिए कर रही है. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनका बेटा हमारे समुदाय के पास ब्लैंक चेक लेकर आया था और कहा था कि जो अमाउंट भरना चाहते तो भर लो और इसे ले लो. अगर हम पैसों के भूखे होते तो हमने वह उसी समय ले लिया होता।