बेमेतरा । जिले के चर्चित ग्राम बिरनपुर सहायता केंद्र में तैनात पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।
सुबह पुलिस सहायता केंद्र में ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द होने से वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा ले जाया गया।
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी सहायक निरीक्षक जयराम गंगबर बिरनपुर सहायता केंद्र में तैनात थे।
सुबह ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द होने से वह बेहोश हो गए। आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा ले जाया गया।
वहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि, जयराम की मौत हार्ट अटैक से हुई। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई।
पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।