रायगढ़। वित्तमंत्री ओपी चौधरी की विशेष पहल से आगामी 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित होने जा रही है।
जिसमें पूरे प्रदेश से अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित 8 हजार से अधिक युवा अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता का इम्तिहान देने जुटेंगे।
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी स्वयं सारी तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुव्यवस्थित तरीके से समय रहते पूरी हो।
रायगढ़ स्टेडियम,में अग्निवीर थल सेना की इस भर्ती का आयोजन होगा। सेना के अफसरों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के मध्य बैठकों दौर की जारी है, जिसमें भर्ती रैली के लिए जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप देकर काम शुरू कर दिया गया है।
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी हमेशा युवाओं को अपनी क्षमता बढ़ाने और निर्धारित लक्ष्य पाने के लिए समर्पण के साथ प्रयास करने पर जोर देते रहे हैं।
वित्त मंत्री ओपी के प्रयासों का यह सुखद परिणाम हुआ कि अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा उर्दना पुलिस लाइन में की गई है थी। जहां विशेषज्ञ ट्रेनर्स के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
वित्त मंत्री चौधरी स्वयं भी समय निकाल इन युवाओं के बीच पहुंच कर उन्हें मार्गदर्शन देते रहे हैं। तैयारी अच्छी रहे इसके लिए उन्होंने अभ्यर्थियों को स्वेच्छानुदन से भी राशि प्रदान की।
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने दूरस्थ अंचल के युवाओं तक सही मार्गदर्शन और संसाधन की पहुंच सुनिश्चित करने आगामी अग्निवीर चयन सहित पुलिस और दूसरी चयन परीक्षाओं के लिए सभी ब्लॉक मुख्यालयों में कोचिंग शुरू करने के लिए भी जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।
इसमें परीक्षा के लिए उपयोगी किताबें भी छात्रों को वितरित की जाएगी । इसकी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
वहीं पुलिस लाइन में फिजिकल ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी। जिससे जिले के अधिक से अधिक अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में पूरी तैयारी के साथ शामिल हों और सफलता का परचम लहराने में सफल हो।